विपक्ष के लोगों पर बेवजह बनाए जा रहे हैं मुकदमे , जयराम ठाकुर की अधिकारियों को नसीहत बोले , अपनी सीमाएं न लांघे 

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेवजह विपक्ष के लोगों पर मामले दर्ज कर रही है। भाजपा विधायक आशीष शर्मा और उनके परिवार के लोगों पर 7 मामले दर्ज किए गए हैं और जमानत न मिले इसलिए अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर दी गई है। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे पर मामला दर्ज किए गए हैं

Dec 18, 2025 - 18:57
Dec 18, 2025 - 19:19
 0  3
विपक्ष के लोगों पर बेवजह बनाए जा रहे हैं मुकदमे , जयराम ठाकुर की अधिकारियों को नसीहत बोले , अपनी सीमाएं न लांघे 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-12-2025
 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेवजह विपक्ष के लोगों पर मामले दर्ज कर रही है। भाजपा विधायक आशीष शर्मा और उनके परिवार के लोगों पर 7 मामले दर्ज किए गए हैं और जमानत न मिले इसलिए अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर दी गई है। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे पर मामला दर्ज किए गए हैं। भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के घर के रियल एस्समेट के आदेश दे दिए गए हैं और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे पर 3 केस बनाए गए हैं। इस दौरान जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए साफ शब्दों में कहा डोंट क्रॉस द लिमिट। उन्होंने कहा कि समय थोड़ा रह गया है अधिकारी सीमाएं न लांघे। उन्होंने कहा कि सीमाएं लांघने वाले अधिकारियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 
जयराम ठाकुर ने कहा कि केवल खनन से जुड़े मामला मामले एएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी ने मामला दर्ज कर दिया। पिछले 10 दिनों से पुलिस स्टेशन बुला कर विधायक आशीष शर्मा को बिठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे पर मामला दर्ज किया गया है, विधायक सुधीर शर्मा के घर के रियल एस्समेट के आदेश दे दिए गए हैं और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता और देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे पर 3 केस बनाए गए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर के पुश्तैनी घर के आने जाने के रास्ते पर विवाद है और होशियार सिंह के रिसॉर्ट की रेवेन्यू विभाग से करवाई जा रही है डिमार्केशन उच्च न्यायालय की निगरानी में पहले हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल , पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर अटेम्प्ट टू मर्डर की धाराओं में दर्ज किया मामला है और आज भी 51 लोगों को पुलिस स्टेशन वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय नेता 166 लोगों पर शिमला में मुक़दमे बनाए गए हैं और 10 से 12 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 
उन्होंने कहा कि बंजार में अवैध कटान पर मामला दर्ज करने की मांग विधायक सुरेंद्र शौरी ने की है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी ने विधानसभा में मलवा उठने के 14 करोड़ के फर्जी बिल बनाने का मामला उठाया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने विजिलेंस जांच की बात कही है और अभी तक जांच नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोगों पर भी अब तक दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को नसीहत दे डाली. जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा डोंट क्रॉस द लिमिट। उन्होंने कहा कि समय थोड़ा रह गया है अधिकारी सीमाएं न लांगे। सीमाएं लांघने वाले अधिकारियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में कार्निवल आयोजन के लिए धन जुटाने के लिए चिट्ठी निकाली गई. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के 3 के कार्यक्रम के मंच पर कांग्रेस नेताओं ने खुला तांडव किया। एक दूसरे के खिलाफ मंच पर खुलेआम तलवारें भांजी गई हैं। 
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांगड़ा कार्निवल में वसूली के लिए सरकार द्वारा पत्र निकाला गया है। सरकारी कार्यक्रमों का खर्च प्रदेश के लोग क्यों उठाएं? इस तरह से पहले कभी नहीं हुआ है कि सरकार द्वारा पत्र जारी किया गया है? यह सरकार द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम है। यदि पत्र जारी ही किया जाना था तो वह डीसी द्वारा क्यों नहीं जारी किया गया?पत्र में अकाउंट नंबर क्यों नहीं दिया  गया है? क्या यह कैश वसूली का प्रयास है? अगर लोग दान ही रहे हैं तो कम से कम उन्हें आयकर की विभिन्न धाराओं के तहत आयकर में छूट तो मिल सके। प्रदेश में इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फर्जी बिल वाउचर छापने और उससे भारी संख्या में उगाही के आरोप पहले भी कांग्रेस के कुछ नेताओं पर लग चुके हैं। कहीं इस तरीके से डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफीसर द्वारा पत्र जारी करवा कर दबाव बनाना और इस तरीके से वसूली करने की यह पुनरावृत्ति तो नहीं है? 
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा राहत के पैसे से मनाए जा रहे जश्न में मुख्यमंत्री ने अंदर और बाहर के लोगों से लड़ने का ऐलान किया और सबको देख लेने की धमकी दी तो उप मुख्यमंत्री ने ऐसे काम नहीं चलने का हवाला दिया और सबको अंधेरे में निपटाने की हिदायत भी दे डाली। उन्हें पता होना चाहिए कि अधिकारी रात के अंधेरे में नहीं दिन के उजाले में मिलते हैं। आपदा में जिनके परिजनों और नातेदारों की लाश नहीं मिली उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए। एक मंत्री ने वह मामले दर्जकरवा। आज भी 52 लोग थाने में बैठाए गए हैं। एडिशनल लिस्ट बनाई जा रही है। पुलिस कहती है कुछ लोग छूट गए थे। उनकी शिनाख्त पुलिस नहीं कांग्रेस का एक नेता कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow