चिट्टा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए हिमाचल पुलिस पंचायत स्तर पर विकसित करेगी सूचना तंत्र  

चिट्टा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करेगी। प्रदेश स्तर पर अगले तीन महीने चिट्टा तस्करों पर पुलिस का मेगा एक्शन होगा

Nov 18, 2025 - 12:54
Nov 18, 2025 - 12:59
 0  11
चिट्टा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए हिमाचल पुलिस पंचायत स्तर पर विकसित करेगी सूचना तंत्र  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-11-2025

चिट्टा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करेगी। प्रदेश स्तर पर अगले तीन महीने चिट्टा तस्करों पर पुलिस का मेगा एक्शन होगा। प्रदेश में पंचायत स्तर पर चिट्टा तस्करों और चिट्टा लेने वालों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। 

पंचायत स्तर पर हर वार्ड में बीट कांस्टेबल तैनात कर चिट्टा तस्करों पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई होगी। हिमाचल पुलिस ने पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चिट्टे समेत अन्य नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए प्लान तैयार कर दिया है। चिट्टे का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस ने पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है और बाकी भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश के सभी जिलों में इसी महीने प्लान लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद हर पंचायत में नशा तस्करों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की सहायता सूचना तंत्र से बनाया जा रहा है। चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने के लिए बीट पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी तैयारी है। 

पंचायतीराज संस्थाओं के अलावा शिक्षण संस्थानों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस माह शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू होंगे। इनमें छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों और स्थानीय निकायों में भी जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। अभिभावकों के लिए भी जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow