आगजनी की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, जिंदा जली 11 भेड़ बकरियां, घटना में लाखों का नुकसान   

हिमाचल प्रदेश में पड़ रही तपतपाती गर्मी के बीच रविवार को निहरी तहसील के जरल गांव में दो स्लेट नुमा दो मंजिला मकान जलकर राख़ हो गए जबकि तीसरे मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा

Jun 16, 2024 - 17:05
 0  30
आगजनी की भेंट चढ़ा दो मंजिला मकान, जिंदा जली 11 भेड़ बकरियां, घटना में लाखों का नुकसान   

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     16-06-2024

हिमाचल प्रदेश में पड़ रही तपतपाती गर्मी के बीच रविवार को निहरी तहसील के जरल गांव में दो स्लेट नुमा दो मंजिला मकान जलकर राख़ हो गए जबकि तीसरे मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। समय रहते घर के अंदर मौजूद दो बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को बाहर निकाल दिया गया अन्यथा कोई एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। 

इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के जरल गांव में रविवार सुबह जब डाबर राम पुत्र आदम राम के पारिवारिक सदस्य खेतों में काम पर गए थे तो घर में अचानक से आग लग गई। 

आगजनी की घटना के बारे में जब स्थानीय ग्रामीणों को पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घर के अंदर मौजूद दो बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़ बकरियों जिंदा जल गई। ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दो मकानों में परिवार के करीब 10 सदस्य रहते थे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाए।

मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन की टीम मौके पर आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन कर रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow