उपभोक्ता अधिकार दिवस को लेकर विशेष अभियान,लोगों को क्वालिटी के बारे में जागरूक करना मकसद
विश्व मानक दिवस" के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा "क्वालिटी कनेक्ट" अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को "क्वालिटी कनेक्ट" ऐप के माध्यम से गुणवत्ता मानकों के प्रति संवेदनशील बनाना

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-03-2025
विश्व मानक दिवस" के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा "क्वालिटी कनेक्ट" अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को "क्वालिटी कनेक्ट" ऐप के माध्यम से गुणवत्ता मानकों के प्रति संवेदनशील बनाना है।
15 मार्च को मनाए जा रहे उपभोक्ता दिवस को लेकर ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड देहरादून के सौजन्य से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पौंटा साहिब के सदस्यों ने आज नाहन में कार्यवाहक सिरमौर एलआर वर्मा से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपा।
ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड जिला सिरमौर के रिसोर्स पर्सन विपुल शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में आज क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत एक मांग पत्र डीसी को सौंपा गया और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की जा रही है।
इस अभियान का मकसद लोगों को क्वालिटी के बारे में जागरूक करना है ताकि खरीदारी करते समय उपभोक्ता निर्धारित स्टैंडर्ड का ध्यान रख सके। उन्होंने बताया कि आज अभियान के तहत अधिकारियों से मुलाकात की जा रही है और धीरे-धीरे आम लोगों तक इस अभियान को पहुंचाया जाएगा।
इस अभियान से सरकारी विभागों में जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा तथा मानकों के अनुरूप कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होगी।इस पहल के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रण, मानकों की अनिवार्यता और उनके अनुपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






