आंवला एकादशी के उपलक्ष्य पर वेदव्यास मंदिर व्यास में मेले ओर दंगल का शानदार आयोजन 

आंवला एकादशी के उपलक्ष्य पर वेदव्यास मंदिर व्यास मैं मेले ओर दंगल का शानदार, सफलतापूर्वक मंदिर कमेटी और क्षेत्र वासियों के सहयोग से सम्पन्न

Mar 12, 2025 - 14:32
 0  9
आंवला एकादशी के उपलक्ष्य पर वेदव्यास मंदिर व्यास में मेले ओर दंगल का शानदार आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     12-03-2025

आंवला एकादशी के उपलक्ष्य पर वेदव्यास मंदिर व्यास मैं मेले ओर दंगल का शानदार, सफलतापूर्वक मंदिर कमेटी और क्षेत्र वासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस उपलक्ष्य पर पांवटा साहिब के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। 

मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गरम जोशी से  स्वागत किया। चरणजीत चौधरी ने अपनी तरफ से 31000 की राशि देने की घोषणा की ओर भविष्य में अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मेले जो आयोजन 2 दिन होता है अगले वर्ष 3 दिन होना तय हुआ है।

इस दौरान पंचायत प्रधान सुरेश कुमार,अनिल कुमार, जय प्रकाश, रूपेंद्र सिंह, लंबरदार ओर सभी पंचायत सदस्य, सिंह गिल,अविनाश झाबा,संयम गुप्ता , हर्ष चौधरी,हितेंद्र कुमार,पवन पटियाल,सुखविंदर सिंह चौधरी ,बलदेव सिंह,ओर नवीन कुमार मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow