उपलब्धि : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन की छात्रा का नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए चयन
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन को अत्यंत गर्व है कि इस संस्थान की प्रतिभाशाली छात्रा निधि कंवर, पुत्री लाल सिंह कंवर एवं रीटा देवी, पत्नी सुशांत कंवर,निवासी पांजी, तहसील कसौली, जिला सोलन, ने अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण से एन.वी.एस.भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एन.वी.एस. कुल्लू में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-11-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन को अत्यंत गर्व है कि इस संस्थान की प्रतिभाशाली छात्रा निधि कंवर, पुत्री लाल सिंह कंवर एवं रीटा देवी, पत्नी सुशांत कंवर,निवासी पांजी, तहसील कसौली, जिला सोलन, ने अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण से एन.वी.एस.भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एन.वी.एस. कुल्लू में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है।
यह उपलब्धि न केवल निधि कंवर के व्यक्तिगत परिश्रम और लगन का परिणाम है, बल्कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण एवं मूल्य-आधारित शिक्षा का भी प्रमाण है। कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन एवं महासचिव सचिन जैन ने इस सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवरघीस एवं संपूर्ण संकाय टीम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि संस्थान सदैव विद्यार्थियों को उच्च मानकों की शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के साथ सेवा भावना की दिशा में अग्रसर करता है। कॉलेज की प्राचार्या रिजी गीवरघीस ने निधि कंवर को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। “निधि कंवर की सफलता हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत और समर्पण सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में नर्सिंग सेवा के उच्चतम आदर्शों को स्थापित करेंगी। कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने निधि कंवर की इस उल्लेखनीय सफलता पर अपनी खुशी एवं प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।
What's Your Reaction?

