कोलर में 2.026 किलोग्राम गांजा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
पावंटा साहिब विस के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नजद कोलर के पास 4 बजे 2.026 किलोग्राम गांजा के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-01-2025
पावंटा साहिब विस के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नजद कोलर के पास 4 बजे 2.026 किलोग्राम गांजा के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार किये है।
पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेद्र ठाकुर ने बतायाकि मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट सवार आकाश मनीष माजरा तह0 पाँवटा साहिब जिला उम्र 18 वर्ष व दूसरा आरोपी ठाकुर S/O सतपाल R/O VPO माजरा तह0 पांवटा-साहिब उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 2.026 किलो ग्राम गांजा ब्रामद की है। दोनों के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?