NIFTEE - 2025 एग्जाम में बीआरसी इंस्टीट्यूट की गौरांशी चौहान ने ऑल इंडिया में प्राप्त किया 16 रैंक

जिला मुख्यालय नाम स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट की छात्रा गौरांशी चौहान ने NIFTEE - 2025 के एग्जाम में ऑल इंडिया में 16 रैंक प्राप्त किया है राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में गौरांशी चौहान ने न केवल जिला सिरमौर बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला मुख्यालय नाम स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट ने जेईई मैंस नीट की परीक्षा के बाद अब इंस्टीट्यूट की छात्रा ने   NIFTEE - 2025  की परीक्षा में भी परचम लहराया है

Jul 8, 2025 - 20:02
 0  17
NIFTEE - 2025 एग्जाम में बीआरसी इंस्टीट्यूट की गौरांशी चौहान ने ऑल इंडिया में प्राप्त किया 16 रैंक
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-07-2025
जिला मुख्यालय नाम स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट की छात्रा गौरांशी चौहान ने NIFTEE - 2025 के एग्जाम में ऑल इंडिया में 16 रैंक प्राप्त किया है राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में गौरांशी चौहान ने न केवल जिला सिरमौर बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला मुख्यालय नाम स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट ने जेईई मैंस नीट की परीक्षा के बाद अब इंस्टीट्यूट की छात्रा ने NIFTEE - 2025  की परीक्षा में भी परचम लहराया है। 
बीआरसी इंस्टीट्यूट के समन्वयक पवन कुमार ममगई ने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट की गौरांशी चौहान ने राष्ट्रीय स्तर की  NIFTEE - 2025  परीक्षा में ऑल इंडिया में सोलवा रैंक प्राप्त कर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट के में पढ़ने वाले बच्चे हर वर्ष जेईई मेंस और नीट  जैसी परीक्षाओं में सफल होकर अपना भविष्य सवार रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट दो दशक से जिला मुख्यालय नाहन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाता है , जिसके चलते बीआरसी इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य संवार रहा है। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट में जेईई , नीट और एनडीए के ड्रॉपर बैच भी शुरू हो चुके हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow