उपायुक्त ने रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ,बोले रक्तदान से नहीं होती कोई हानि : उपायुक्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने  सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो एक सरहानीय पहल

Jan 23, 2025 - 14:10
 0  9
उपायुक्त ने रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ,बोले रक्तदान से नहीं होती कोई हानि : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-01-2025

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने  सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। उपायुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो एक सरहानीय पहल है।  

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को रक्त की अत्यंत आवश्यकता रहती है और ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में रक्त का होना जरुरी है ताकि घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। 

इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर के माध्यम से यह भी सन्देश प्रेषित किया जा रहा है कि रक्तदान से व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि नहीं होती इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील भी की ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow