यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-01-2025
बिहार में चारा घोटाले में और शिमला में सेब ढुलाई के लिए दो पहिया वाहनों के प्रयोग के बाद अब जिला सिरमौर की विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत रेडली और दानाघाटों में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां दोनों पंचायत ने निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली रेत , बजरी , क्रेशर और सीमेंट की ढुलाई का कार्य न केवल एक ही वेंडर को दिया , बल्कि रेत , बजरी , सीमेंट और क्रेशर की ढुलाई भी मोटरसाइकिल स्कूटर और स्कूटी के माध्यम से की गई। आरटीआई के तहत ली गई सूचना के बाद ग्राम पंचायत रेडली के कृष्ण दत्त ने खुलासा किया है कि संगड़ाह विकासखंड की ग्राम पंचायत रेडली और दाना घाटों में लाखों रुपए की निर्माण सामग्री की ढुलाई दो पहिया वाहनों की मार्फत की गई है। आईटीआई की सूचना के मुताबिक ग्राम पंचायत में न केवल दो पहिया वाहनों से निर्माण सामग्री की ढुलाई की गई , बल्कि इस ढुलाई का कार्य भी एक ही वेंडर अथवा कंपनी को दिया गया है।
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कृष्ण दत्त ने बताया कि ग्राम पंचायत दाना घाटों और रेडली में जो निर्माण सामग्री की ढुलाई की गई है उसमें दो पहिया वाहनों के अलावा मारुति कार , मैक्स पिकअप और जेसीबी के नंबर सामने आए हैं। यही नहीं रेत , बजरी और क्रशर में फर्जी बिलों के साथ-साथ फर्जी एम फार्म भी दर्शाए गए हैं , जिससे दोनों ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की धनराशि का गबन किया गया है। आईटीआई की सूचना के मुताबिक पंचायत में जो बिल सबमिट किए हुए हैं उनमें जो वाहनों के नंबर दिए गए हैं। जब इसकी सूचना परिवहन विभाग और एसडीएम कार्यालय से आरटीआई के तहत ली गई तो इनमें अधिकतर दो पहिया वाहन सामने आए हैं। जो नंबर बिलों में दर्शाए गए हैं वह नंबर दो पहिया वाहनों के है , जिसमें टीवीएस स्कूटर , स्कूटी और मोटरसाइकिल आदि शामिल है।
इसके अलावा मारुति कार , जेसीबी मशीन और मैक्स पिकअप से भी रेत बजरी और क्रेशर की ढुलाई की गई है कृष्ण दत्त ने बताया कि पंचायत में किए गए इस गड़बड़ झाले की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सतर्कता ब्यूरो को दी गई है। विजिलेंस को दी गई शिकायत में कृष्ण दत्त ने बताया कि दोनों ही ग्राम पंचायत में न केवल निर्माण कार्यों में धांधली की गई है , बल्कि ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठकों में भी रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर सामने आए हैं। इसकी सूचना आरटीआई की मार्फत ली गई है जिसमें उपरोक्त खुलासा हुआ है। कृष्ण दत्त ने बताया कि जब उन्होंने आरटीआई के तहत सूचना ली तो उन पर अधिकारियों द्वारा और ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा दबाव डाला गया। यही नहीं उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करवाया गया। कृष्ण दत्त ने हिमाचल प्रदेश सरकार और विजिलेंस से मांग की है कि उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।