चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 37 घंटों के लंबे इंतजार के बाद आज दोहपर यातायात के लिए बहाल
37 घंटों के लंबे इंतजार के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज दोहपर एक बजे यातायात के लिए बहाल हो गया। बता दें कि रविवार रात को भारी बारिश के कारण यह हाईवे मंडी से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 22-07-2025
37 घंटों के लंबे इंतजार के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आज दोहपर एक बजे यातायात के लिए बहाल हो गया। बता दें कि रविवार रात को भारी बारिश के कारण यह हाईवे मंडी से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया था।
सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा और इस दौरान दवाड़ा फ्लाइओवर के पास पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर आ गिरी। बाकी स्थानों पर तो मलबा पिछले कल ही हटा दिया गया था लेकिन दवाड़ा, झलोगी और शनि मंदिर के पास इसे हटाने का कार्य आज सुबह शुरू किया गया।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हाईवे के यातायात के लिए बहाल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कि प्रशासन वैकल्पिक तौर पर मंडी से वाया कमांद-कटौला सड़क को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रखा था, लेकिन बड़े वाहन हाईवे पर ही रोक दिए गए थे। उन्होंने लोगों से बरसात के इस मौसम में हाईवे पर सावधानि पूर्वक सफर करने की अपील की है।
What's Your Reaction?






