हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड लाएगा इंप्रूवमेंट पॉलिसी, परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर करने के बढ़ेंगे अवसर 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव कम करने और उन्हें सुधार का अवसर देने की तैयारी में है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए इंप्रूवमेंट पॉलिसी तैयार की है। इसके तहत अब किसी भी विद्यार्थी का परिणाम फेल या कंपार्टमेंट में नहीं होगा

Jul 21, 2025 - 10:49
Jul 21, 2025 - 10:50
 0  11
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड लाएगा इंप्रूवमेंट पॉलिसी, परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर करने के बढ़ेंगे अवसर 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     21-07-2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव कम करने और उन्हें सुधार का अवसर देने की तैयारी में है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए इंप्रूवमेंट पॉलिसी तैयार की है। इसके तहत अब किसी भी विद्यार्थी का परिणाम फेल या कंपार्टमेंट में नहीं होगा।

विद्यार्थी अब साल में दो बार मार्च और जुलाई में परीक्षा दे सकेंगे। इस व्यवस्था को मार्च 2026 से लागू करने की तैयारी है। इस नई व्यवस्था के तहत बोर्ड वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित करेगा। मार्च में मुख्य परीक्षा होगी, जिसमें यदि कोई छात्र एक या एक से अधिक विषयों में असफल होता है तो उसे जुलाई में दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

यह दूसरी परीक्षा छात्रों के लिए सुधार का मौका होगी। मार्च में सफल रहे छात्र भी अपने अंकों में सुधार के लिए जुलाई में परीक्षा में बैठ सकेंगे। यानी अब छात्रों के लिए परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर करने के अवसर बढ़ जाएंगे।

इंप्रूवमेंट पॉलिसी के तहत असफल घोषित होने के बावजूद छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। यदि वे जुलाई में पूरक परीक्षा पास कर लेते हैं तो उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी और यदि जुलाई की परीक्षा में असफल रहते हैं, तो उन्हें पुरानी कक्षा में ही पढ़ाई करनी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow