‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के आ रहे अच्छे परिणाम : भगत सिंह ठाकुर

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिला पुलिस द्वारा आरंभ किए गए ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ यानि ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के काफी सराहनीय परिणाम सामने आ रहे

Jul 10, 2025 - 15:48
 0  9
‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के आ रहे अच्छे परिणाम : भगत सिंह ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     10-07-2025

एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिला पुलिस द्वारा आरंभ किए गए ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ यानि ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के काफी सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। वीरवार को यहां टाउन हॉल में आयोजित इसी अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने बताया कि इसका पहला चरण पिछले वर्ष 15 अक्तूबर से शुरू किया गया था। 

इस दौरान जिला पुलिस ने सभी पांचों थानों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों और गणमान्य नागरिकों तक पहुंचने का प्रयास किया तथा नशे के खात्मे के लिए आम लोगों, विशेषकर युवाओं एवं बच्चों को अभियान से जोड़ने की विशेष पहल की है।
 
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने नशे के कई बड़े सौदागरों को पकड़ा है तथा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक 6 गुणा ज्यादा चिट्टा बरामद किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन या तस्करी में संलिप्त लोगों को खुला नहीं छोड़ा जा रहा है। इन्हें या तो जेल में या नशा निवारण केंद्रों में रखा जा रहा है। 

नशे में फंसे युवाओं का पता लगाने के लिए ड्रग्स टेस्टिंग किट्स के माध्यम से टेस्टिंग भी की जा रही है। अभी तक 280 लोगों की टेस्टिंग में लगभग 125 ऐसे लोग पाए गए हैं जोकि नशीले पदार्थों के आदी हो सकते हैं।
 
एसपी ने बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार जिला के पुलिस अधिकारियों ने 41 स्कूलों को गोद भी लिया है और इन स्कूलों के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए सभी जिलावासियों से सक्रिय सहयोग की अपील भी की तथा अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ समारोह में प्रतिभागिता के लिए सभी वक्ताओं, अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
 
इससे पहले, मेडिकल कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान, कार्यकारी सीएमओ डॉ. अजय अत्री, सेवानिवृत्त जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने भी नशे की समस्या पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
 
समारोह में हिमाचल प्रदेश परिवहन अपील प्राधिकरण के न्यायधीश राजेश तोमर, जिला न्यायवादी संदीप अग्निहोत्री, विजिलेंस की एएसपी रेणु शर्मा, एसडीएम संजीत सिंह और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हमीरपुर के 10 स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने नशे की समस्या और इसके निवारण पर अपने विचार रखे। इस प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के सादिक ने पहला स्थान हासिल किया। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की शिरीन और डीएवी स्कूल की काशवी धीमान ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

सुपर मैग्नेट स्कूल की लक्षिता तीसरे स्थान पर रही। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की अनन्याश्री और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की तनिषा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डिग्री कालेज हमीरपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. मुकुल शर्मा और डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह तथा स्वयंसेवी संस्था गूंजन की पदाधिकारी समाक्षी शामिल रहीं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow