उपलब्धि : राष्ट्रीय परख सर्वे 2024 में हमीरपुर जिला ने प्रदेशभर में पहला स्थान किया हासिल
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हमीरपुर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय परख सर्वे 2024 में हमीरपुर जिला ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-07-2025
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हमीरपुर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय परख सर्वे 2024 में हमीरपुर जिला ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश इस बार 21वें स्थान से छलांग लगाकर टॉप-5 राज्यों में शामिल हो गया है।
परख सर्वे के तहत हमीरपुर जिले के 106 स्कूलों से तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के 2,230 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सर्वे के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 106 फील्ड इन्वेस्टिगेटर (जेबीटी प्रशिक्षु शिक्षक) नियुक्त किए गए, जिन्होंने स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए प्रशिक्षित किया।
शिक्षा विभाग ने फाइनल परीक्षा से पहले तीन बार मौखिक टेस्ट आयोजित किए, जिनकी निगरानी जिला स्तर पर की गई। इन टेस्टों में पाई गई खामियों को दूर कर 4 दिसंबर 2024 को फाइनल सर्वे आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने निर्धारित विषयों की परीक्षा देकर हमीरपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
सर्वे के परिणाम 25 जून को जारी किए गए। जिला परियोजना अधिकारी परमजीत डोगरा ने बताया कि हमीरपुर का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
What's Your Reaction?






