राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने पर गुस्साई महिलाएं , हाईवे पर लगाया जाम , सरकार के खिलाफ नारेबाजी

राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल 1 दिसम्बर से बंद होने के आदेशों के चलते बुधवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ शिमला-कांगड़ा हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस द्वारा महिलाओं को सड़क से हटाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन महिलाएं नहीं मानी

Nov 27, 2024 - 19:12
Nov 27, 2024 - 19:32
 0  36
राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने पर गुस्साई महिलाएं , हाईवे पर लगाया जाम , सरकार के खिलाफ नारेबाजी

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  27-11-2024
राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल 1 दिसम्बर से बंद होने के आदेशों के चलते बुधवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ शिमला-कांगड़ा हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस द्वारा महिलाओं को सड़क से हटाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन महिलाएं नहीं मानी। महिलाओं का कहना था कि यह अस्पताल गरीब लोगों के लिए वरदान है। 25 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों का इलाज इस अस्पताल में नि:शुल्क किया जाता है व बाजारों की अपेक्षा यहां दवाइयां काफी कम मूल्य में दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल इस समस्या का निपटारा करना चाहिए। 
उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर से प्रतिदिन कई सैंकड़ों लोग यहां धरना देंगे। लोगोनो को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त एसडीओ रविंद्र खन्ना ने कहा कि कागजी कार्रवाई करने के लिए समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी समाचार पत्रों के द्वारा इस समस्या को हल करने के लिए आश्वासन दिया है , लेकिन लिखित तौर पर राधा स्वामी मैनेजमैंट को अभी तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। खन्ना ने कहा कि अगर सरकार लिखित तौर पर डेरा ब्यास मैनेजमैंट को आश्वासन देती है, तो अस्पताल यहां से नहीं जा सकता है। 
इस दौरान बड़सर क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा व नयनादेवी के विधायक रणधीर ने अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश का एकमात्र राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल जिला हमीरपुर के भोटा में कई वर्षो से नि:शुल्क लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में भी इस संस्था ने बहुत अधिक लोगों की सेवा की है। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जिला हमीरपुर होने के बाद भी अगर यह अस्पताल यहां से चला जाता है, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा शिमला की तरफ से हमीरपुर, धर्मशाला व कांगड़ा जाने वाले वाहनों को बाया भोटा बाजार से नारायण नगर होकर भेजा गया, जिसके कारण बाजार में काफी समय तक जाम लगा रहा व यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow