बड़ा लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें युवाअसफलताओं से कभी भी न घबराएं : धर्माणी

नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने युवाओं से अपील की है कि वे जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें तथा असफलताओं से कभी भी न घबराएं

Oct 18, 2024 - 18:41
 0  2
बड़ा लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें युवाअसफलताओं से कभी भी न घबराएं : धर्माणी

तकनीकी विश्वविद्यालय में किए 1.80 करोड़ रुपये की प्रयोगशालाओं के उदघाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     18-10-2024

नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी), आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने युवाओं से अपील की है कि वे जीवन में बड़ा लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें तथा असफलताओं से कभी भी न घबराएं। 

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में लगभग 1.80 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रयोगशालाओं के उदघाटन के बाद एनएसयूआई के सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण समारोह संग्राम-2.0 में शिरकत करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि कई बार युवा छोटी सी असफलता मिलने पर ही हार मान लेते हैं और प्रयास करना छोड़ देते हैं।

उन्होंने कहा कि आज के युवा के पास अवसरों की कमी नहीं है। वह तो अब ग्लोबल लेवल पर भी कंपीट कर सकता है। अपने आपको ग्लोबल लेवल के कंपीटिशन के लिए तैयार करने हेतु युवाओं को बड़े माइंडसेट के साथ कार्य करना चाहिए।
 
राजेश धर्माणी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने आपमें निरंतर सुधार और कौशल विकसित करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि युवा सॉफ्ट स्किल्स और अप्रेंटिसिशिप के माध्यम से भी कई कोर्स करके अच्छा रोजगार पा सकते हैं। इस दिशा में प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। तकनीकी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि इसे उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

इससे पहले, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशि कुमार धीमान ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में विश्वविद्यालय के डीन डॉ. जयदेव, रजिस्ट्रार केडीएस कंवर, कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow