नए विचारों और अवसरों की प्रणेता बनें बेटियां : कैप्टन रणजीत सिंह

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा है कि बेटियां समाज और मानवता की अमूल्य धरोहर होती हैं। अपनी समावेशी सोच, चुनौतियों को स्वीकारने और चुनौतियों में नए अवसर तलाशने की अद्भुत कला

Feb 22, 2025 - 11:53
 0  9
नए विचारों और अवसरों की प्रणेता बनें बेटियां : कैप्टन रणजीत सिंह

सुजानपुर क्षेत्र की 69 चैंपियन बेटियों को किया सम्मानित, मिनी मैराथन को भी दिखाई हरी झंडी

यंगवार्ता न्यूज़ - सुजानपुर    22-02-2025

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा है कि बेटियां समाज और मानवता की अमूल्य धरोहर होती हैं। अपनी समावेशी सोच, चुनौतियों को स्वीकारने और चुनौतियों में नए अवसर तलाशने की अद्भुत कला से इन्होंने समाज एवं मानवता को सदैव जीवंत एवं गतिमान बनाए रखा है। 

कैप्टन रणजीत सिंह ने बेटियों को प्रेरित करते हुए उन्हें ग्रामीण विकास में सलाहकार, सहभागी और नए अवसरों का प्रणेता बनकर नए भारत के निर्माण का वाहक और नायक बनने का आह्वान किया। इससे पहले विधायक ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिनी मैराथन ‘रन फॉर डॉटर्स’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उन्होंने युवा प्रतिभागियों से स्वतंत्र एवं समावेशी सोच अपनाने, चुनौतियों को स्वीकारने और चुनौतियों में अवसर तलाशने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें मानसिक रूप से स्वस्थ एवं मजबूत बनाते हैं तथा नशे जैसी आदतों से दूर रखते हैं।
  
मिनी मैराथन के पुरुष वर्ग में अभिनव कुमार, अखिलेश कुमार और रोहित कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में ऋषिका, मीनाक्षी और कनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 
सीडीपीओ कुलदीप सिंह चौहान ने स्वस्थ एवं समर्थ भारत के निर्माण में पोषण और सामाजिक व्यवहार परिवर्तन की महत्ता से अवगत करवाया।
इस अवसर पर चैंपियन बेटियों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, प्रेरक पुस्तकें एवं नेम प्लेट भेंट देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow