फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षरों से बदला बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , नेट बैंकिंग के जरिये की 15 लाख की ठगी 

उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भौंखर के गांव लठवाण की एक महिला ने अपनी ननद पर उसके साथ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत थाना भोरंज में दर्ज करवाई है

Jun 22, 2025 - 18:37
Jun 22, 2025 - 19:31
 0  19
फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षरों से बदला बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , नेट बैंकिंग के जरिये की 15 लाख की ठगी 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  22-06-2025
उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भौंखर के गांव लठवाण की एक महिला ने अपनी ननद पर उसके साथ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत थाना भोरंज में दर्ज करवाई है। 
भोरंज पुलिस को दी शिकायत में पूनम पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार निवासी गांव लठवांण , डा. लदरौर ने कहा है कि उसका पति जोकि सीआरपीएफ में कार्यरत था का निधन वर्ष 2023 में हो गया था और उनके खाते में पति की अंतिम सैलरी और लाभ राशि के रूप में 15 लाख रुपए जमा हुए थे। 
महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी ननद ने फर्जी दस्तावेजों और जाली हस्ताक्षरों के माध्यम से बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल कर नेट बैंकिंग के जरिये संपूर्ण राशि धोखाधड़ी कर निकासी कर ली। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow