एनएसएस की वार्षिक बैठक में दो जिलों के पहुंचे करीब 300 प्रिंसिपल और प्रोग्राम ऑफिसर 

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुधवार को सोलन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में एनएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया

Oct 24, 2024 - 01:01
 0  20
एनएसएस की वार्षिक बैठक में दो जिलों के पहुंचे करीब 300 प्रिंसिपल और प्रोग्राम ऑफिसर 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    23-10-2024
 
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुधवार को सोलन के सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में एनएसएस की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस में सोलन व सिरमौर जिला के 300 प्रिंसिपल/एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीके शारदा डिप्टी डायरेक्टर ( निरीक्षण ) ने की। 

इस अवसर पर जय भगवान क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस)चंडीगढ़ ने विशेष रूप उपस्थित रहे। एनएसएस के राज्य मीडिया प्रभारी राय सिंह रावत ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस)चंडीगढ़ जय भगवान ने माई भारत पोर्टल  में कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवियों का कैसे पंजीकरण करना है, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

जिला सोलन के एनएसएस समन्वयक डीआर भट्टी और जिला सिरमौर के समन्वयक रामभज शर्मा ने राज्य में एनएसएस की नियमित गतिविधियां और विशेष शिविर पर चर्चा की गई। इसमें ब्लॉक लेवल, जिला स्तर, मेगा कैंप में एनएसएस स्वयं सेवियों की भागीदारी के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस बैठक में ऑब्जर्वर रहे प्रिंसिपल कोटी भौंच सिरमौर कृष्ण पराशर, प्रिंसिपल अर्की राज कुमार रहे। 

बैठक में शिक्षा निदेशालय (उच्च) गोपाल संघाइक ने बतौर स्रोत व्यक्ति हिस्सा लिया। उन्होंने अध्यापकों की बायोमेट्रिक में उपस्थिति और रिसोर्स शेयरिंग पर चर्चा की। इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज के प्रिंसिपल और आयोजन के सचिव जेएस नेगी, कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर बॉयज स्कूल सोलन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow