यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-03-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संसद भवन में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण में देरी को लेकर सरकार से आग्रह किया है कि छात्र हित में जल्द ही एक बैठक बुला कर इस से जुड़े लंबित कार्यों को पूरा किया जाए। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय पूरे हिमाचल प्रदेश के लिये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। वर्ष 2009 में हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा-धर्मशाला की स्वीकृति हुई।
आज 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह यह विश्वविद्यालय किराए के एक अस्थायी परिसर में चल रहा है। हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय लाने का उद्देश्य छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से संबंधित था। मोदी सरकार ने इसके निर्माण में कोई कमी नहीं रखी, मोदी जी ने 250 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया जिसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहता हूँ। मगर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि देने में देरी, फारेस्ट क्लीयरेंस में कमी व अन्य कारणों से अभी भी छात्रों को किराए के भवन में पढ़ना पड़ रहा है। मौजूदा समय में CPWD की तरफ़ से जिन अधिकारियों की नियुक्ति होनी थी वो भी अभी तक नहीं हो पाई है।
साथ ही इस से संबंधित अधिकारियों की जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी वो भी नहीं दिख पा रही है। मेरा शिक्षा मंत्री से अनुरोध है कि इस से संबंधित विषयों पर बैठक बुला कर जल्द ही हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़े लंबित कार्यों को पूरा कराया जाए। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। युवाओं में ड्रग्स की लत को खत्म करने के लिए सरकार, सांसदों, विधायकों व समाज को आगे आना होगा तभी हम अपने युवाओं को ड्रग्स जैसी बुरी लत से बचाने व भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में सफल होंगे।