कैथू वार्ड में खुद कॉरपोरेशन बना रही अवैध ढारे, आम लोगों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना  

शिमला नगर निगम कैथू वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील धर ने नगर निगम पर वार्ड में अवैध रूप से ढारा बनाने चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करने के आरोप लगाए हैं. सुनील धर ने कहा कि नगर निगम की एक सड़क पर अब तरीके से ढारा बना रही है जिसमें शराब का ठेका बनाया जाएगा

Apr 18, 2025 - 13:10
 0  5
कैथू वार्ड में खुद कॉरपोरेशन बना रही अवैध ढारे, आम लोगों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-04-2025

शिमला नगर निगम कैथू वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील धर ने नगर निगम पर वार्ड में अवैध रूप से ढारा बनाने चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करने के आरोप लगाए हैं. सुनील धर ने कहा कि नगर निगम की एक सड़क पर अब तरीके से ढारा बना रही है जिसमें शराब का ठेका बनाया जाएगा। 

इससे यह क्षेत्र नशे का अड्डा बन जाएगा. सुनील धर ने कहा कि पिछले 2 सालों से कैथू में लगातार केवल कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया जा रहे हैं जिससे वार्ड के आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

सुनील धर ने कहा कि कैथू से अनाडेल की ओर उतरने वाले रास्ते पर नगर निगम एक ढारा बना रही है जिसमें आने वाले समय में उनकी जानकारी के मुताबिक शराब का ठेका बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम खुद ही अवैध ढारे बनाने लग जाए तो अन्य लोगों को कैसे रोक पाएगी. इस इलाके में शराब का ठेका बनने से पूरा इलाका नशे का अड्डा बन जाएगा। 

नगर निगम राजस्व बढ़ाने के लिए अपनी दुकानों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें ना की शराब बेचने से अधिक राजस्व बढ़ पाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से लगातार कैथू वार्ड में ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहां केवल कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया जा रहे हैं। 

पहले भी रास्ते को सड़क में बदलने को लेकर आवाज उठाई गई थी जिसे केवल दो या तीन लोगों को फायदा हो रहा था और वार्ड के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए इससे दिक्कत उत्पन्न होती.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow