राज्यपाल ने राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ में उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन राज्यों के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित

Nov 21, 2024 - 20:57
 0  7
राज्यपाल ने राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ में उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    21-11-2024

हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन राज्यों के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने राजभवनों में राज्यों के स्थापना दिवस मनाने की परम्परा को शुरू किया है, जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक है तथा इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए और न ही विकास से मुंह मोड़ना होगा। 

उन्होंने कहा कि मूल्यों और विकास दोनों को साथ लेकर चलने से ही हम अपनी संस्कृति को बचा सकते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भी देवभूमि कहा जाता है, लेकिन यहां के धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्थल बनना हमारी संस्कृति के लिए उचित नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow