जनहित के लिए जारी रहेगी लड़ाई , सदन के सभी सदस्यों का आभार : जयराम ठाकुर

विधानसभा सत्र के समापन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी। जनहित के हर मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल करती रहेगी और प्रदेशवासियों के बेहतरी के लिए काम करने के लिए बाध्य करती रहेगी। प्रदेश के हित हमारी प्राथमिकता है उसके लिए हम सरकार से दो-दो हाथ हमेशा करते रहेंगे। 

Mar 28, 2025 - 19:32
 0  13
जनहित के लिए जारी रहेगी लड़ाई , सदन के सभी सदस्यों का आभार : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-03-2025
विधानसभा सत्र के समापन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर सदन से सड़क तक लड़ाई जारी रहेगी। जनहित के हर मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल करती रहेगी और प्रदेशवासियों के बेहतरी के लिए काम करने के लिए बाध्य करती रहेगी। प्रदेश के हित हमारी प्राथमिकता है उसके लिए हम सरकार से दो-दो हाथ हमेशा करते रहेंगे। 
इस बार का विधान सभा सत्र हिमाचल के सबसे छोटा बजट सत्र था, जिसमें मात्र 15 बैठकें हुई। सभी विधायकों ने प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे उठाए। उनकी समस्याओं का समाधान करवाने, उनके सवालों का जवाब लेने का प्रयास किया। सदन के बाद हम प्रदेशवासियों के हक के लिए आम जनता के बीच से आवाज उठाएँगे। सरकार की गारंटियों पर प्रदेश बढ़ रहे भ्रष्टाचार और माफिया राज के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 
हम प्रदेश से माफिया राज के नेस्तनाबूत होने तक रुकेंगे नहीं। देवभूमि में माफिया राज के लिए जगह नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सभा ने सदैव उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं। यहां देश भर के सदनों से माननीय आते हैं और हिमाचल की विधान सभा की कार्यवाही देखते हैं और हिमाचल विधान सभा और उसके माननीय सदस्यों की प्रशंसा करते हैं। इस प्रकार के उच्च मानदंड स्थापित करने और उसे बनाए रखने के लिए इस सदन के सभी माननीय सदस्य बधाई के पात्र हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow