जोगिंद्रनगर के 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा ने ड्रीम इलेवन में जीती 2 करोड़ का ईनामी
जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर की जिमजिमा पंचायत के गांव पंचजन के 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा ने ड्रीम इलेवन में 2 करोड़ का ईनामी जीती

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-04-2025
जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर की जिमजिमा पंचायत के गांव पंचजन के 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा ने ड्रीम इलेवन में 2 करोड़ का ईनामी जीती है।
राजा ने जमा दो की पढ़ाई की पूरी करने के बाद जोगिंद्रनगर की डोहग आईटीआई में प्लंबर का कोर्स कर रखा है और आजकल वे प्लंबर का काम करते हैं। राजकुमार के पिता जोगिंद्रनगर में जल शक्ति विभाग में लाईन मैन के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी अंजला कुमार व माता पुन्नी देवी की खुशी का ठिकाना नहीं था।
राजकुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे 2018 से ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमा रहे है और पिछले कल मुंबई व दिल्ली के मैच के लिए टीम बनाई तो उसका नतीजा आज करोड़पति के रूप में उन्हें तथा उनके परिवार को मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा बालकनाथ के आशीर्वाद से उन्हें ये ईनाम मिला है। घर में खुशी का माहोल है तथा बधाई देने वालों को तांता तथा फोन कॉल निरंतर जारी है।
What's Your Reaction?






