पटवारी कानूनगों की अनिश्चितकालीन हड़ताल,भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पटवारी कानूनगो को दिया समर्थन
प्रदेश में पटवारी और कानूनगो स्टेट कैडर घोषित करने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल पर बैठे पटवारी कानूनगो के समर्थन में जहां सेवानिवृत कर्मचारियों समेत पंचायत प्रतिनिधि सामने आए

प्रदेश सरकार के फैसलों से पटवारी कानूनगो समेत आम जनता परेशान
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 4-03-2025
प्रदेश में पटवारी और कानूनगो स्टेट कैडर घोषित करने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल पर बैठे पटवारी कानूनगो के समर्थन में जहां सेवानिवृत कर्मचारियों समेत पंचायत प्रतिनिधि सामने आए हैं। वहीं अब भाजपा ने भी पटवारी कानूनगो को अपना समर्थन दिया है।
प्रदेश सरकार से जल्द पटवारी कानूनगो की समस्याओं व मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। भाजपा मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष हितेंद्र कुमार धवन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पटवारी कानूनगो से मुलाकात की। तो वहीं उन्हें अपना समर्थन देते हुए प्रदेश सरकार से पटवारी कानूनगो की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हड़ताल का असर पूरे प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों पर साफ दिखाई दे रहा है। जिससे आम जनता को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ तहसील पांवटा साहिब महासचिव विष्णु भारद्वाज ने कहा कि पटवारी कानूनगो प्रदेश सरकार के स्टेट कैडर के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदेश सरकार अपने इस फैसले को वापस ले और बलवान कमेटी की सिफारिश को लागू करें । यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती।
What's Your Reaction?






