नशे के खिलाफ एबीवीपी का अभियान जारी,चिट्टे को रोकने के लिए उड़न दस्तों का हो गठन

सिरमौर के गुरु गोविंद सिंह पांवटा साहिब महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई ने आज समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के खिलाफ आवाज उठाई है। एबीवीपी इकाई ने प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत आज एसडीएम की मार्फत एक प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा

Mar 4, 2025 - 12:23
 0  14
नशे के खिलाफ एबीवीपी का अभियान जारी,चिट्टे को रोकने के लिए उड़न दस्तों का हो गठन

शिक्षण संस्थानों में व्यापक चले नशे के प्रति जागरूकता अभियान

समाजिक संस्थाओं को भी साथ जोड़कर नशे पर लगाये लगाम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     04-03-2025

सिरमौर के गुरु गोविंद सिंह पांवटा साहिब महाविद्यालय की एबीवीपी इकाई ने आज समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के खिलाफ आवाज उठाई है। एबीवीपी इकाई ने प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत आज एसडीएम की मार्फत एक प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बढ़ते नशे को रोकने और नशा तस्करी में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। 

मीडिया से बात करते हुए एबीवीपी के विभाग संयोजक अभी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय एबीवीपी के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पांवटा साहिब में भी एसडीएम की मार्फ़त प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया है । उन्होंने मांग की है कि उप मंडल स्तर पर नशा माफिया को दबोचने के लिए उड़न दस्तों का गठन हो। 

सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवियों को साथ लेकर ऐसे नशा तस्करों पर कार्रवाई की जाए जो अब घर-घर नशा पहुंचाने में लगे हैं। इसके अलावा नशा तस्करी में शामिल सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जाए।। उन्होंने गुहार लगाई कि बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कानून लेकर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow