पीएम मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए प्रशंसा की है। आरबीआई को ब्रिटेन के लंदन में सेंट्रल बैंकिंग ने डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 16-03-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 जीतने के लिए प्रशंसा की है। आरबीआई को ब्रिटेन के लंदन में सेंट्रल बैंकिंग ने डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है।
इसमें आरबीआई की इन-हाउस डेवलपर टीम द्वारा विकसित इसकी अभिनव डिजिटल पहलों- प्रवाह और सारथी को मान्यता दी गई है। प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा; "एक सराहनीय उपलब्धि, जो शासन में नवाचार और दक्षता पर बल देती है।
डिजिटल नवाचार भारत के वित्तीय इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है, और इस प्रकार अनगिनत लोगों को सशक्त बना रहा है।"
What's Your Reaction?






