पेंशनरों का फूटा गुस्सा, लंबित वित्तीय देनदारियों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ बोला हल्ला  

वृद्धावस्था में प्रदेश के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट ने पेंशन न मिलने,2016 से एरियर का भुगतान न होने, DA सहित मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन किया

Oct 14, 2025 - 15:50
 0  21
पेंशनरों का फूटा गुस्सा, लंबित वित्तीय देनदारियों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ बोला हल्ला  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-10-2025

वृद्धावस्था में प्रदेश के पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट ने पेंशन न मिलने,2016 से एरियर का भुगतान न होने, DA सहित मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन किया। 

सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने पेंशनर की मांगों को लेकर जल्द संयुक्त समन्वय समिति का गठन कर समाधान नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने बताया कि पेंशनर को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। नए वेतनमान का एरियर 2016 से लंबित पड़ा है लेकिन सरकार देने को तैयार नहीं है। 

मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान पेंशनरों को नहीं हुआ है। महंगाई भत्ता 16 फ़ीसदी देय है ऐसी में अब पेंशनरों का सब्र का बांध टूट गया है और आज जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन किए गए हैं।

मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी पेंशनर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं अगर अब भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो भविष्य में बड़े आंदोलन से भी पेंशनर पीछे नहीं हटेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow