ठियोग में हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से 41 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ठियोग उपमंडल के फागु क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोडवेज की बस ठियोग की ओर जा रही थी

Oct 14, 2025 - 15:54
 0  1
ठियोग में हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से 41 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-10-2025

ठियोग उपमंडल के फागु क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोडवेज की बस ठियोग की ओर जा रही थी। इसी दौरान सरफराज (41) पुत्र बकील अहमद, निवासी दाबकी, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), जो फागु में नाई की दुकान चलाता था, बस को रोकने की कोशिश कर रहा था। 

लेकिन बस चालक ने वाहन नहीं रोका, जिसके बाद सरफराज बस के पीछे दौड़ने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे में उसकी दोनों टांगें बुरी तरह कुचल गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल सरफराज को आईआईएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना ठियोग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में मुस्तफा पुत्र मुस्तकीन, निवासी बाबूपुरा, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह पेशे से वेल्डर है और मृतक सरफराज को जानता था। मुस्तफा के बयान पर पुलिस ने मामला संख्या 119/25 धारा 281, 106(1) बीएनएसएस के तहत दर्ज किया है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow