प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए होटलों में 20 से 50 फीसदी तक की छूट 

प्राकृतिक आपदा से पर्यटन कारोबार को हुए भारी नुकसान के बाद पर्यटन विकास निगम और निजी होटल संचालकों ने ऑफ सीजन डिस्काउंट जारी कर कारोबार को पटरी पर लाने की कवायद शुरू

Jul 13, 2025 - 19:50
 0  6
प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए होटलों में 20 से 50 फीसदी तक की छूट 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     13-07-2025

प्राकृतिक आपदा से पर्यटन कारोबार को हुए भारी नुकसान के बाद पर्यटन विकास निगम और निजी होटल संचालकों ने ऑफ सीजन डिस्काउंट जारी कर कारोबार को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। बरसात के मौसम में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने जहां 20 से 40 फीसदी छूट जारी की है। 

वहीं निजी होटल संचालकों ने 30 से 50 फीसदी तक छूट का एलान कर दिया है। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़े, इसके लिए कुछ होटल कारोबारियों ने कमरों का किराया आधा कर दिया है। पर्यटन विकास निगम की ओर से जारी मानसून डिस्काउंट का लाभ सैलानी 15 जुलाई से 12 सितंबर तक ले सकेंगे। 

निजी होटल संचालकों का कहना है कि अक्तूबर में दुर्गा पूजा टूरिस्ट सीजन तक टूरिस्टों को छूट दी जाएगी। पिछले दिनों हिमाचल के कुछ हिस्सों में आपदा के कारण पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था। सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त होने से पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई थी। 

इसका सीधा असर होटल, गेस्ट हाउस, टैक्सी ऑपरेटरों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य हितधारकों पर पड़ा था। नुकसान की भरपाई और पर्यटकों को दोबारा हिमाचल की ओर आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम के साथ निजी होटलों ने कमरों के किराये में आकर्षक छूट की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow