बारिश एंव तेज आंधी तूफान से गेहूं की फसल को नुकसान,किसान परेशान
सिरमौर में मौसम ने ली करवट किसानों के लिए परेशानी बनी है । बात जिला के मैदानी इलाकों की करें तो इन दिनों गेहूं की नगदी फसल पककर तैयार खड़ी है। लेकिन बारिश गेहूं की फसल की कटाई में बाधा बनी

गेहूं की फसल पककर तैयार, बारिश बन रही कटाई में बाधा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-04-2025
सिरमौर में मौसम ने ली करवट किसानों के लिए परेशानी बनी है । बात जिला के मैदानी इलाकों की करें तो इन दिनों गेहूं की नगदी फसल पककर तैयार खड़ी है। लेकिन बारिश गेहूं की फसल की कटाई में बाधा बनी है।
तेज आंधी तूफान और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है और गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है जिसे समेटना एवं काटना किसानों के लिए मुश्किल हुआ है। मीडिया से बात करते हुए किसानों का कहना है कि तेज आंधी तूफान एवं बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
इन दिनों गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है जिसे काटने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन बारिश व आंधी तूफान से गेहूं खेतों में बिछी है। खेतों में बिछी गेहूं की फसल से दान झड़ गया है। बिछी हुई फसल को काटना भी मुश्किल हुआ है।
What's Your Reaction?






