डॉ. यशवंत सिंह परमार महाविद्यालय नाहन में छात्रों और शिक्षकों ने खाई नशा न करने की सौगंध 

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह एवं गंभीरता के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं  कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा युवाओं पर पड़ने वाले नाकारात्मक असर के बारे में विस्तार से बताया

Aug 13, 2025 - 19:40
 0  7
डॉ. यशवंत सिंह परमार महाविद्यालय नाहन में छात्रों और शिक्षकों ने खाई नशा न करने की सौगंध 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  13-08-2025

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह एवं गंभीरता के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं  कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों तथा युवाओं पर पड़ने वाले नाकारात्मक असर के बारे में विस्तार से बताया। 
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें। इसके बाद सभी विद्यार्थियों तथा समस्त कर्मचारियों ने नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने एक साथ नशा मुक्ति की शपथ ली। इस शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और समाज में नशा मुक्त वातावरण के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे। 
इस अवसर पर डॉ देवराज शर्मा, डॉ उतमा पांडे, डॉ विवेक नेगी, प्रो धनमनती धनमतीं, प्रो भारती, डॉ पंकज, प्रो सुदेश कुमार, प्रो दीपिका, प्रो विनोद कुमार सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर महाविद्यालय की एन सी सी तथा रोवर रेंजर इकाई द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। समारोह का सफल संचालन प्रो सुदेश कुमार ने किया। यह कार्यक्रम छात्रों में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना के उद्देश्य से अत्यंत सफल रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow