बालीचौकी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन, पंचायत स्तर पर बांटी राहत
उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम ने बताया कि भारी बरसात के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान के दृष्टिगत राहत एवं पुनर्बहाली के कार्य पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर राशन की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित

सड़क, बिजली व संचार सेवाएं बहाल करने पर फोकसः एसडीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 11-09-2025
उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम ने बताया कि भारी बरसात के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान के दृष्टिगत राहत एवं पुनर्बहाली के कार्य पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर राशन की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित स्थानों पर जाकर नुकसान का आकलन करने के साथ ही राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है।
गत दिवस प्रशासनिक दल ने ग्राम पंचायत देवधार का दौरा किया, जहां 18 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन्हें सरकार की ओर से आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अन्य क्षतिग्रस्त संपत्तियों को मनरेगा के तहत कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बालीचौकी के दूरस्थ गाडा गुशैणी में भी राहत कार्य जारी है।
गाडा गुशैणी और चुलाथाच राशन डिपो में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। काऊ और पंजाईं क्षेत्र में भी प्रशासनिक दल ने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत काऊ के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन स्थानीय राशन डिपो पर पहुँच गया है और राशनकार्ड धारकों को वितरित कर दिया गया है।
इसके साथ ही बिजली और मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है। संपर्क मार्ग भी चालू कर दिया गया है। देवीराम ने बताया कि ग्राम पंचायत मुराह के प्रभावित क्षेत्रों में भी प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित किए गए हैं। राशन स्थानीय पीडीएस डिपो पर भी पहुँच गया है और लोगों को वितरित कर दिया गया है। बिजली और मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है।
क्षेत्र में बाधित जलापूर्ति बहाल करने का कार्य जारी है। गिरधा खड्ड तक संपर्क मार्ग चालू कर दिया गया है। ग्राम पंचायत गुराण में भी प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित करने के साथ ही स्थानीय राशन डिपो के माध्यम से लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है। इस पंचायत में भी बिजली और मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिया गया है तथा जलापूर्ति बहाल करने का काम जारी है। पंचायत घर तक संपर्क मार्ग बना दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक दल ने पटवार वृत्त नारायणगढ़ का दौरा भी किया। इसमें ग्राम पंचायत खुहण और सुधराणी में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया और लोगों से संवाद कर उन्हें हरसंभव मदद का विश्वास जताया गया। यहां सड़क सम्पर्क, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल सेवा सहित स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






