भरमौर-गौरीकुंड के लिए शुरू हुई हेलिकाप्टर सेवा , दोनों तरफ का 6680 रुपए किराया लेगी कंपनी

मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ हो गई है, जबकि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने के लिए शुक्रवार रात तक अनुमति पत्र पहुंचने का दावा एविएशन कंपनियों ने किया है। लिहाजा उम्मीद है कि तय शैडयूल के तहत भरमौर से गौरीकुंड के लिए शनिवार को हेलिकाप्टर सेवा आरंभ हो जाएगी

Aug 9, 2025 - 12:00
 0  5
भरमौर-गौरीकुंड के लिए शुरू हुई हेलिकाप्टर सेवा , दोनों तरफ का 6680 रुपए किराया लेगी कंपनी
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   09-08-2025

मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ हो गई है, जबकि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से हेलिकाप्टर सेवा आरंभ करने के लिए शुक्रवार रात तक अनुमति पत्र पहुंचने का दावा एविएशन कंपनियों ने किया है। लिहाजा उम्मीद है कि तय शैडयूल के तहत भरमौर से गौरीकुंड के लिए शनिवार को हेलिकाप्टर सेवा आरंभ हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम ने गुरुवार को भरमौर पहुंच कर निरीक्षण किया था। 
इस दौरान डीजीसीए की टीम ने भरमौर और गौरीकुंड स्थित हेलिपैड का निरीक्षण किया था, जिसके बाद टीम दिल्ली लौट गई। मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों हिमालयन हेलिसर्विसेज और राजस एयरो स्पोट्र्स ने शुक्रवार से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आरंभ कर दी है। दोनों कंपनियां दो स्लाट में भरमौर से गौरीकुंड के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। भरमौर से गौरीकुंड के लिए हेलिटैक्सी का दोनों तरफ का किराया 6680 रुपए तय हुआ है, जबकि यात्रियों को सुविधा शुल्क, जीएसटी और गेटवे पेमेंट का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान प्रति टिकट देना होगा। 
मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि हेलिटैक्सी सेवा की टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से आरंभ हो गई है। मणिमहेश मंदिर न्यास ने नौ अगस्त से तीन सितंबर तक मणिमहेश यात्रा में हेलिटैक्सी सेवा प्रदान करने का फैसला लिया है। इस मर्तबा होली स्थित हेलिपैड से भी गौरीकुंड के लिए हेलिकाप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow