FIR दर्ज कर अपराधियों को पकडऩे में मंडी थाना बना हिमाचल का सिरमौर , सीसीटीएनएस रैंकिंग में पाया पहला स्थान 

हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर थाना एफआईआर दर्ज करने में अव्वल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी यही थाना प्रदेश में पहले नंबर पर है, जिसके चलते क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में सदर थाना ने राज्य स्तर पर पहला स्थान पाया है। प्रदेश के टॉप के थानों की इस सूची में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के ही चार थाने है

Aug 9, 2025 - 12:07
Aug 9, 2025 - 12:45
 0  8
FIR दर्ज कर अपराधियों को पकडऩे में मंडी थाना बना हिमाचल का सिरमौर , सीसीटीएनएस रैंकिंग में पाया पहला स्थान 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  09-08-2025

हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर थाना एफआईआर दर्ज करने में अव्वल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी यही थाना प्रदेश में पहले नंबर पर है, जिसके चलते क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में सदर थाना ने राज्य स्तर पर पहला स्थान पाया है। प्रदेश के टॉप के थानों की इस सूची में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के ही चार थाने है। सिरमौर के दो थाने तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। कांगड़ा का जोगिंद्रनगर थाना सातवें नंबर पर है, जबकि पहले दस थानों पर शिमला जिला का एक भी थाना जगह नहीं बना पाया है। हिमाचल प्रदेश में कुछ 126 पुलिस थाने संचालित किए जा रहे हैं। इनके कामकाज का मुल्यांकन के तहत किया गया है। केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस रैंकिंग में राज्य स्तर पर सदर थाना आदर्श बना है। 
दूसरे स्थान पर मंडी जिला का ही बल्ह थाना है। तीसरे और चौथे स्थान पर सिरमौर का पांवटा साहिब और माजरा थाना, पांचवें स्थान पर कुल्लू जिला का भुंतर थाना, छठे स्थान पर बिलासपुर का बरमाणा थाना रहा है। आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर मंडी का सरकाघाट, ऊना का हरोली और हमीरपुर का बड़सर थाना है। यह रैंकिंग 50 या इससे ज्यादा एफआईआर और उनपर की गई कार्रवाई के आधार पर तैयार की गई है। इससे हिमाचल प्रदेश में पुलिस थानों की कार्यक्षमता और रिकार्ड प्रबंधन के आधार पर सीसीटीएनएस रेैंकिंग तैयार की जाती है। राज्य स्तर पर जारी इस रैंकिंग में थानों के अपराध रिकार्ड, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, मामलों की जांच की स्थिति, चार्जशीट दायर करने की गति, थाना के हालात और जनता से संवाद जैसे कई मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। गौर हो कि सदर थाना मंडी ने सभी मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में सदर थाना लगातार चार क्वार्टर से प्रथम स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। 
डीजीपी अशोक तिवारी ने अपराध और आपराधिक नेटवर्क ट्रैकिंग और सिस्टम की रैंकिंग में अव्वल रहे पुलिस थानों के स्टाफ को दी बधाई दी है। सीसीटीएनएस रैंकिंग में 50 से 20 एफआईआर की दूसरी कैटेगरी में सिरमौर जिला के रेणुकाजी पुलिस थाना ने 32.80 अंक के साथ पहला, मंडी जिला के धनोटू थाना ने 32.50 अंक के साथ दूसरा और पुलिस जिला नूरपुर के रैहन पुलिस थाना ने 31.50 अंक के साथ तीसरा स्थान पाया है। वहीं 20 एफआईआर की तीसरी कैटेगरी में शिमला जिला के जुब्बल पुलिस थाना ने 30.96 अंक के साथ पहला, पुलिस जिला देहरा के रक्कड़ पुलिस थाना ने 30.16 अंक के साथ दूसरा, लाहुल-स्पीति के काजा और शिमला जिला के झाकड़ी पुलिस थाना ने 30 अंक के साथ तीसरा स्थाना हासिल किया है। देशभर में लगभग 15,000 थाने संचालित किए जा रहे हैं। इनपर 5000 पर्यवेक्षक पुलिस अधिकारी सीसीटीएनएस की रैंकिंग को मॉनिटर करते हैं। 2009 में रैंकिंग को शुरू किया गया था

टॉप-10 थाने रैंकिंग अंक

1.मंडी सदर थाना 33.50
2. मंडी बल्ह थाना 32.65
3. पांवटा साहिब 32.65
4. सिरमौर माजरा 32.44
5. कुल्लू भुंतर 31.83
6. बरमाणा 31.82
7. जोगिंद्रनगर 30.55
8. सरकाघाट 30.32
9. हरोली 30.5
10. बड़सर 30.1

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow