FIR दर्ज कर अपराधियों को पकडऩे में मंडी थाना बना हिमाचल का सिरमौर , सीसीटीएनएस रैंकिंग में पाया पहला स्थान
हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर थाना एफआईआर दर्ज करने में अव्वल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी यही थाना प्रदेश में पहले नंबर पर है, जिसके चलते क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में सदर थाना ने राज्य स्तर पर पहला स्थान पाया है। प्रदेश के टॉप के थानों की इस सूची में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के ही चार थाने है

हिमाचल प्रदेश में मंडी सदर थाना एफआईआर दर्ज करने में अव्वल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी यही थाना प्रदेश में पहले नंबर पर है, जिसके चलते क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) रैंकिंग में सदर थाना ने राज्य स्तर पर पहला स्थान पाया है। प्रदेश के टॉप के थानों की इस सूची में पहले दस स्थानों पर मंडी जिला के ही चार थाने है। सिरमौर के दो थाने तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। कांगड़ा का जोगिंद्रनगर थाना सातवें नंबर पर है, जबकि पहले दस थानों पर शिमला जिला का एक भी थाना जगह नहीं बना पाया है। हिमाचल प्रदेश में कुछ 126 पुलिस थाने संचालित किए जा रहे हैं। इनके कामकाज का मुल्यांकन के तहत किया गया है। केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस रैंकिंग में राज्य स्तर पर सदर थाना आदर्श बना है।
टॉप-10 थाने रैंकिंग अंक
1.मंडी सदर थाना 33.50
2. मंडी बल्ह थाना 32.65
3. पांवटा साहिब 32.65
4. सिरमौर माजरा 32.44
5. कुल्लू भुंतर 31.83
6. बरमाणा 31.82
7. जोगिंद्रनगर 30.55
8. सरकाघाट 30.32
9. हरोली 30.5
10. बड़सर 30.1
What's Your Reaction?






