ड्रग तस्करों का साथ देने के लिए एसएचओ सहित पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज , सीआईडी ने कसा शिकंजा
प्रदेश के ऊना जिला गगरेट में ड्रग तस्करी के मामले में स्टेट सीआईडी ने एक ओर एफआईआर दर्ज की है। इस बार खाकी पर ड्रग तस्करों का साथ देने के दाग लगे हैं। स्टेट सीआईडी ने ड्रग तस्करी मामले में महत्त्वपूर्ण माने जा रहे एक डिजिटल उपकरण से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस थाना गगरेट के एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है

प्रदेश के ऊना जिला गगरेट में ड्रग तस्करी के मामले में स्टेट सीआईडी ने एक ओर एफआईआर दर्ज की है। इस बार खाकी पर ड्रग तस्करों का साथ देने के दाग लगे हैं। स्टेट सीआईडी ने ड्रग तस्करी मामले में महत्त्वपूर्ण माने जा रहे एक डिजिटल उपकरण से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस थाना गगरेट के एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में ड्रग तस्करी के मुख्य सरगना सहित आठ लोग पहल ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 15 सितंबर 2023 को एएनटीएफ की टीम ने एक अंतर राज्य ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गगरेट में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा था।
What's Your Reaction?






