ऊना अस्पताल की दोनों शराबी स्टाफ नर्सें सस्पेंड , नशा कर ड्यूटी देने और रोगियों से बदसलूकी पर विभाग की कार्रवाई
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन मामले से पूरे स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी करवाने वाली दोनों स्टाफ नर्सों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है। एक स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर उसका हैडक्वार्टर सीएचसी नालागढ़ फिक्स किया है

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 09-08-2025
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन मामले से पूरे स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी करवाने वाली दोनों स्टाफ नर्सों पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है। एक स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर उसका हैडक्वार्टर सीएचसी नालागढ़ फिक्स किया है, जबकि दूसरी स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर हैडक्वार्टर आरएच बिलासपुर फिक्स किया है। दोनों स्टाफ नर्सों को बिना अनुमति के हैडक्वार्टर न छोडऩे की भी हिदायत जारी की गई है।
What's Your Reaction?






