भाजपा के प्रदेश भर में 15 रक्तदान शिविरों में कुल 1414 रक्त इकाइयां एकत्रित 

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत  में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर को प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित 15 रक्तदान शिविरों में कुल 1414 रक्त इकाइयां एकत्रित की गईं

Sep 17, 2025 - 20:14
 0  7
भाजपा के प्रदेश भर में 15 रक्तदान शिविरों में कुल 1414 रक्त इकाइयां एकत्रित 

सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-09-2025

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत  में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर को प्रदेश के 15 जिलों में आयोजित 15 रक्तदान शिविरों में कुल 1414 रक्त इकाइयां एकत्रित की गईं। इन शिविरों में विभिन्न जिलों के युवा मोर्चा अध्यक्षों एवं भाजपा नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा रक्तदान कर मानव सेवा का पवित्र कार्य किया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से भाजपा युवा मोर्चा सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल रक्त संग्रहण का माध्यम है, बल्कि युवाओं में सेवा भावना को जागृत करने का भी प्रयास है। 
कटवाल ने सभी जिलाध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा तथा अधिक से अधिक रक्त इकाइयां एकत्रित करने का लक्ष्य है।

17 सितम्बर को आयोजित प्रमुख रक्तदान शिविरों की जानकारी अनुसार शिमला जिला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे जिसमें 115 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, इसकी प्रकार जिला सुंदरनगर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रहे जिसमें 62 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिला मंडी में जयराम ठाकुर एवं कंगना रनौत उपस्थित रही। 

जिसमें 84 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, नूरपुर जिला में संगठन महामंत्री सिद्धार्थन एवं सांसद राजीव भारद्वाज रहे जिसमें 80 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, हमीरपुर ने सांसद अनुराग ठाकुर और 76 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिला पालमपुर में 42 यूनिट, जिला सोलन में 210 यूनिट एकत्रित हुआ और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन उपस्थित रहे। 

जिला चंबा में 25 यूनिट, जिला किन्नौर में 22, जिला महासू 75, जिला देहरा 87 यूनिट, जिला बिलासपुर 75, जिला कांगड़ा 52, जिला सिरमौर 140 और जिला ऊना में 101 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसके अतिरिक्त, सोलन जिला एवं कसौली ग्रामीण मंडल में विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कुल 168 रक्त इकाइयां एकत्रित की गईं।

सेवा पखवाड़ा के तहत आगे भी अन्य जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें कुल्लू (19 सितम्बर, देवसदन कुल्लू) एवं लाहौल स्पिति (24 सितम्बर, ओल्ड स्कूल हाउस केलंग) में कार्यक्रम निर्धारित हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow