मिड डे मील योजना और आँगनबाड़ी के राशन की सैंपलिंग करें अधिकारी , डीसी से दिए निर्देश 

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चलाई जा रही मिड डे मील योजना के अन्तगर्त स्कूलों को दिये जाने वाले राशन की गुणवत्ता की जांच के लिए निर्धारित समय पर सैंपलिंग की जाये। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिये जाने वाले राशन की भी समय-समय पर जांच करने के लिए कहा

Feb 12, 2024 - 18:09
 0  16
मिड डे मील योजना और आँगनबाड़ी के राशन की सैंपलिंग करें अधिकारी , डीसी से दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  12-02-2024
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि सिरमौर जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (एनएफएसए) के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चलाई जा रही मिड डे मील योजना के अन्तगर्त स्कूलों को दिये जाने वाले राशन की गुणवत्ता की जांच के लिए निर्धारित समय पर सैंपलिंग की जाये। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिये जाने वाले राशन की भी समय-समय पर जांच करने के लिए कहा। 
उपायुक्त सुमित खिमटा सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुमित खिमटा ने बताया एनएफएसए के तहत सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 2,66,965 जनसंख्या को अधिनियम के तहत योजना का लाभ पहुंचाने के लिए चयनित किया गया है जबकि शहरी क्षेत्र में 14138 लोगों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत सभी लक्षित पात्र लोगों को योजना का लाभ मिले इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति तथा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को संयुक्त रूप से प्रयास करने चाहिए। 
सुमित खिमटा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में स्थानीय निवासियों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में भी लोगों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने जिला के समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि एन.एफ.एस.ए. के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow