यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 09-04-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर आईपीयू ( Inter-Parliamentary Union ) की असेंबली बैठक के लिए उज्बेकिस्तान के प्रवास पर हैं। अनुराग सिंह ठाकुर ने उज्बेकिस्तान के समरकंद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के मेडिकल छात्रों को संबोधित किया और कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का हब बना है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का हब बन कर उभरा है।
2013-14 में भारत सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट 37,000 करोड़ रुपये था और 2025-26 में यह 1.37 लाख करोड़ रुपये है।आज देश में रिकॉर्ड 780 मेडिकल कॉलेज , 23 एम्स, 1.15 लाख एमबीबीएस की सीटें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को एक नया आयाम दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना’ (पीएम-जेवाई) की शुरुआत की गई थी।
अब यह योजना देश के गरीब-वंचितों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य देश के गरीब और कमजोर वर्ग के करीब 50 करोड़ लोगों को भी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिल सके जिसके तहत सरकार 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा देती है, जिसका लाभ परिवार का कोई भी सदस्य उठा सकता है।इस योजना के अंतर्गत अब तक 8 करोड़ से अधिक लोग मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं।
इस योजना के कारण लाभार्थियों को उपचार पर हो सकने वाले 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत भी हुई है। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना ने ‘अच्छी भी, सस्ती भी’ के मंत्र के साथ स्वास्थ्य सेवा में बदलाव ला दिया है। पूरे भारत में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों के साथ, यह पहल 50-90% कम कीमतों पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी व्यक्ति उचित स्वास्थ्य देखभाल से वंचित न रहे।