विद्यापीठ के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यापीठ संस्थान शिमला के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 14-05-2025
सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यापीठ संस्थान शिमला के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
संस्थान के 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। ध्याना नाग ने 95.80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एकांश चौहान ने 95.2% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया। इसके अतिरिक्त मेघांश शर्मा, मयंक ठकराल और अरनव नाग ने 90% अंक प्राप्त कर मैरिट में स्थान बनाया।
12वीं कक्षा के छात्रों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विद्यापीठ की श्रेष्ठता को सिद्ध किया। पार्थ पंडित ने कुल 94% अंक प्राप्त किए, जिसमें पीसीबी (Physics, Chemistry, Biology) विषय समूह में उन्होंने 97.3% का उत्कृष्ट स्कोर हासिल किया। हिमांश मेहता ने 95.60%, वारुण्य ने 94.40%, अहाना सचदेवा ने 91%, आयुषी मंडोत्रा व हरसुवृत ने 90-90% अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. रमेश शर्मा और इंजीनियर रविंद्र अवस्थी ने इन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। विद्यापीठ हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन के लिए जाना जाता है।
इन परिणामों ने हमारे शैक्षणिक स्तर को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है।"संस्थान ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए भी विद्यार्थियों को नए लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है। विद्यापीठ का लक्ष्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा में सफल बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक और उत्कृष्ट मानव बनाना भी है।
What's Your Reaction?






