राज्य चयन आयोग ने जॉब ट्रेनी के रूप में जेबीटी के 600 पदों के लिए मांगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जॉब ट्रेनी के रूप में जेबीटी के 600 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद जिलावार भरे जाएंगे। विभिन्न जिलों से विभिन्न वर्गों से नियुक्तियां होंगी। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 08-08-2025
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जॉब ट्रेनी के रूप में जेबीटी के 600 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह पद जिलावार भरे जाएंगे। विभिन्न जिलों से विभिन्न वर्गों से नियुक्तियां होंगी। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवार 14 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 17 सितंबर को रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राज्य चयन आयोग को छह अगस्त को प्रदेश सरकार की ओर से जेबीटी के इन पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। भर्ती निदेशालय के माध्यम से भर्ती की मांग में छूट देकर इस भर्ती को शीघ्र शुरू करने के निर्देश आयोग को सरकार से मिले हैं।
विभाग में जूनियर बेसिक टीचर (जॉब ट्रेनी) पोस्ट कोड 25004 को भरने के लिए बिलासपुर से 34, चंबा से 54, हमीरपुर 28, कांगड़ा 102, किन्नौर पांच, कुल्लू 30, लाहौल स्पीति 11, मंडी 02, शिमला 76, सिरमौर 57, सोलन 56 और ऊना 41 प्रदेशभर में कुल 600 पद भरे जाएंगे।
राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि सरकार से निर्देश मिलने पर जेबीटी ट्रेनी के 600 पदों के आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी आयोग के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें।
What's Your Reaction?






