रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने आईएचएम के 12 अधिकारी-कर्मचारी

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर के 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बनने का निर्णय लिया

Mar 21, 2025 - 10:41
 0  27
रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बने आईएचएम के 12 अधिकारी-कर्मचारी

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    21-03-2025

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर के 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बनने का निर्णय लिया है। इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वीरवार को उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह की उपस्थिति में एक-एक हजार रुपये का अंशदान करके सोसाइटी की आजीवन सदस्यता हासिल की।
 
इन अधिकारियों में संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा, अन्य अधिकारी राकेश पटियाल, नरेश कुमार, पंकज कुमार, पीयूष ठाकुर, शकुंतला शर्मा, रोमी शर्मा, शशांक शर्मा, परनीश कुमार, विक्रांत चौहान, गुंजन उमाकांत और अजय कुमार शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का आजीवन सदस्य बन सकता है। 

इसके अलावा उप संरक्षक बनने के लिए 12 हजार रुपये और संरक्षक बनने के लिए 25 हजार रुपये का शुल्क रखा गया है। इस मौके पर एडीएम एवं आईएचएम के कार्यकारी प्रधानाचार्य राहुल चौहान और सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान तैयार किए गए व्यंजनों एवं फूड आइटम्स को उपायुक्त कार्यालय परिसर में संचालित की जा रही रैडक्रॉस सोसाइटी की कैंटीन को भेंट किया जा रहा है तथा इनकी बिक्री से होने वाली आय को सोसाइटी को दान किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow