यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-05-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ , जिसमें सर्वसम्मति से रोहित कुमार को स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य गुमान सिंह को एमसी का सचिव चुना गया। स्कूल प्रधानाचार्य एवं एसएमसी सचिव ने बताया कि एसएमसी की कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष तक किया गया।
एसएमसी के अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया। बैठक में आमसभा में 60 लोगों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले पिछली कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया , उसके बाद नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया। नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने विद्यालय को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्य अनेक विषयों पर चर्चा की गई जैसे विद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरना तथा नामांकन को बढ़ाना आदि। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।