पार्षद के 10 दिन रहे तो याद आया वार्ड का विकास,कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर ने भाजपा पार्षद पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर ने भाजपा पार्षद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पार्षद के सिर्फ 10 दिन रहे तो अब भाजपा समर्थित पार्षद को विकास की याद आ रही
बोले कांग्रेस विधायक द्वारा नगर परिषद को उपलब्ध करवाई गई डेढ़ करोड़ की राशि
राशि का एक तिहाई हिस्सा खर्च किया गया वार्ड नंबर दो पर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-12-2025
कांग्रेस नेता नरेंद्र तोमर ने भाजपा पार्षद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पार्षद के सिर्फ 10 दिन रहे तो अब भाजपा समर्थित पार्षद को विकास की याद आ रही है। नरेंद्र तोमर नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे।
नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा नगर परिषद को डेढ़ करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई गई, जिसमें से करीब एक तिहाई राशि वार्ड नंबर दो पर खर्च की गई। इसके बावजूद भाजपा पार्षद विकास को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस वार्ड की समस्या को लेकर विधायक से कई बार मुलाकात की जिसके बदौलत विधायक द्वारा यहां के लिए राशि उपलब्ध करवाई गई और विभिन्न कार्य यहां पर हुए हैं।
उन्होंने नगर परिषद पर धनराशि के दुरुपयोग के भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि विकास कार्यों के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। जबकि पिछले 10 वर्षों से नगर परिषद भाजपा समर्थित है और इस दौरान नगर परिषद ने एफडीआर तक तोड़कर धन का दुरुपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने भाजपा द्वारा जाली वोट बनाए जाने को लेकर दिए गए बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। नरेंद्र तोमर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर भाजपा पारदर्शिता की बात करती है तो भाजपा समर्थित नगर परिषद को जनता के सामने अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
What's Your Reaction?

