शिमला के लोअर चक्कर क्षेत्र में पानी के कनेक्शन को लेकर शुरू विवाद, मामला दर्ज
राजधानी शिमला के लोअर चक्कर क्षेत्र में पानी के कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और आरोप–प्रत्यारोप तक पहुंच गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2025
राजधानी शिमला के लोअर चक्कर क्षेत्र में पानी के कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और आरोप–प्रत्यारोप तक पहुंच गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस थाना बालूगंज में दोनों शिकायतों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहली शिकायत केतन सिंह राजपूत, निवासी सोमनाथ बिल्डिंग ने दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पानी का कनेक्शन पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ साझा है। 10 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे जब वह घर लौटे तो पाया कि उनकी पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है।
उनका आरोप है कि उन्होंने जब वजह पूछी तो महिला के पति ने रास्ता रोक लिया और उन पर मुक्कों से हमला कर दिया। इसी दौरान महिला ने उन पर चप्पल से हमला किया और दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। केतन सिंह का कहना है कि उस समय पानी भर रहे पड़ोसी इस पूरी घटना के गवाह हैं।
महिला का कहना है कि पिछले दो से तीन महीनों से वेतन उनका पीछा कर रहा है, गलत नीयत से घूरता है और कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा है। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार उसकी हरकतों से डरे हुए हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है।
इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78, 351(2) व 352 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?