शिमला में तीन दिन तक चले हिम एमएसएमई फेस्ट में  30 लाख रुपये का तक हुआ कारोबार  

शिमला में तीन दिन तक चले हिम एमएसएमई फेस्ट में सोमवार दोपहर तक 30 लाख रुपये का तक कारोबार हुआ। कुल्लू की शॉल, टोकरियां और पट्टू, हींग और हिमाचल के सेब को उद्योगपतियों ने खूब सराहा है। कई कंपनियों ने आर्डर भी बुक किए हैं। स्थानीय उत्पादों को एक सशक्त मंच मिला

Jan 6, 2026 - 15:28
 0  14
शिमला में तीन दिन तक चले हिम एमएसएमई फेस्ट में  30 लाख रुपये का तक हुआ कारोबार  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-01-2026

शिमला में तीन दिन तक चले हिम एमएसएमई फेस्ट में सोमवार दोपहर तक 30 लाख रुपये का तक कारोबार हुआ। कुल्लू की शॉल, टोकरियां और पट्टू, हींग और हिमाचल के सेब को उद्योगपतियों ने खूब सराहा है। कई कंपनियों ने आर्डर भी बुक किए हैं। स्थानीय उत्पादों को एक सशक्त मंच मिला। 

इस आयोजन में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें पहली बार फैक्ट्री आउटलेट स्टॉल्स को विशेष रूप से शामिल किया गया। इन स्टॉल्स पर उपभोक्ताओं को नामी और भरोसेमंद ब्रांड्स के उत्पाद सीधे फैक्ट्री दरों पर, बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए। महोत्सव में हैंडलूम, लेदर उत्पाद, खाद्य सामग्री, वुड प्रोडक्ट्स सहित विभिन्न श्रेणियों के स्टॉल लगाए गए। 

इन स्टॉल्स पर देश-विदेश से आए पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे हिमाचल के उत्पादों को पहचान और नया बाजार मिला। इस आयोजन ने स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों और उत्पादकों को सीधा उपभोक्ता संपर्क उपलब्ध कराया। हिमाचल प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने की इस पहल की उपभोक्ताओं, पर्यटकों और उद्यमियों ने खुलकर सराहना की। 

एमएसएमई समारोह के अंतिम दिन समाप्त समारोह में अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा और संयुक्त निदेशक अनिल ठाकुर रिज मैदान पहुंचे। उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस सभी उद्यमियों, सहभागियों और अधिकारियों को हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 की सफलता पर बधाई दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow