शिलाई के टटियाणा के चियाली में फटा बादल, कई बीघा जमीन हुई बर्बाद 

जिला सिरमौर में पिछले कई दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिला में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां नदी और नाले उफान पर है , वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन से भी ग्रामीणों को बहुत क्षति

Sep 1, 2025 - 19:23
Sep 1, 2025 - 19:31
 0  1
शिलाई के टटियाणा के चियाली में फटा बादल, कई बीघा जमीन हुई बर्बाद 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     01-09-2025

जिला सिरमौर में पिछले कई दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिला में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां नदी और नाले उफान पर है , वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन से भी ग्रामीणों को बहुत क्षति हुई है। जिला के गिरीपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत टटियाना के चियाली में गत रात्रि बादल फटा जिसके चलते नाले में भयंकर बाढ़ से किसानों की 80 बीघा से अधिक जमीन बर्बाद हो गई है। 

चियाली निवासी परमानंद , रणदीप शर्मा , बाबूराम शर्मा , टीकाराम शर्मा , रामस्वरूप शर्मा , खत्री राम , कल्याण सिंह , उदय राम , कंठीराम , आत्माराम , हिरदाराम , दुलाराम , तपेंद्र और संतराम आदि ने बताया कि गत रात्रि करीब 11:30 बजे के आसपास अचानक बादल फटा जिसके चलते भयंकर बाढ़ आई। उन्होंने कहा कि इस आपदा की चपेट में किसानों की 80 बीघा से अधिक खेती लगती जमीन को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि 80 बीघा में ग्रामीणों की जहां नकदी फसल लगी हुई थी। 

वहीं कई फलदार पौधे भी इस जमीन पर लगाए गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि बादल फटने से करीब 200 पौधे कीवी के अलावा अदरक और मक्की की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। ग्रामीणों ने हिमाचल प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए और ग्रामीणों को राहत दी जाए। इसके अलावा जिला सिरमौर की सभी नदियां उफान पर है। जहां यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। 

वही मारकंडा और गिरी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। भारी बारिश के चलते जिला सिरमौर के नौराधार में गत रात्रि अचानक पहाड़ी खिसक गई जिसकी चपेट में एक मकान आ गया और उस मकान में एक महिला की मौत हो गई , जबकि दो लोग सुरक्षित बताए गए हैं। इसके अलावा शिलाई क्षेत्र के  के ग्रामीण इलाकों में भी कई घर जमींदोज हो गए हैं। 

जिला में हो रही भारी बारिश के चलते गिरी नदी में करीब 50 लोग फंस गए थे , जिन्हें प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया है। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिला में करीब 105 करोड़ रुपए का नुकसान का आकलन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि कल रात हुई भारी बारिश के चलते जहां एक महिला की मौत हो गई है। वहीं कई मवेशी भी इसकी चपेट में आ गए हैं। भारी बारिश के कारण जिला के ग्रामीण इलाकों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। यही नहीं इसके अलावा जिला मुख्यालय नाहन में भी तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow