श्री गोगा माड़ी खदरी में बाबा सेवल सिंह जी की मूर्ति स्थापित

श्री गोगा माड़ी खदरी में बाबा सेवल सिंह जी की मूर्ति स्थापित की गई।सादे तथा गरिमामय आयोजन में षोडशोपचार विधि से मूर्ति पूजन किया गया। गौरतलब है कि सेवल सिंह महाराज श्री गोगा जाहरवीर के प्रमुख सेनापति

Jul 21, 2025 - 10:27
 0  16
श्री गोगा माड़ी खदरी में बाबा सेवल सिंह जी की मूर्ति स्थापित

यंगवार्ता न्यूज़ -   नाहन 21-07-2025

श्री गोगा माड़ी खदरी में बाबा सेवल सिंह जी की मूर्ति स्थापित की गई। सादे तथा गरिमामय आयोजन में षोडशोपचार विधि से मूर्ति पूजन किया गया। गौरतलब है कि सेवल सिंह महाराज श्री गोगा जाहरवीर के प्रमुख सेनापति हैं इनको चौथे किंगरे वाले चौधरी के नाम से भी जाना जाता है।

इनका मुख्य स्थान हरियाणा के जींद जिला के सफीदों शहर में है जहां पूरा साल श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। आजकल श्री गोगा माड़ी खदरी में सौंदर्यीकरण तथा जीर्णोद्धार कार्य चला हुआ है। 

पहली अगस्त को यहां वार्षिक बसेरा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शाम को श्री गोगा जाहरवीर जी की छड़ी स्थापित की जाएगी। रात्रि को विशाल भण्डारा तथा श्री गोगा जाहरवीर का गुणगान किया जाएगा। 

मूर्ति स्थापना समारोह में नाहन से पारस सिन्हा दम्पति,गोगा माड़ी समिति के प्रधान अमित शर्मा उर्फ लक्की, रोहित शर्मा उर्फ सन्नी,अमित शर्मा, निशांत शर्मा, जयपाल हलवाई पूर्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी रहे सतपाल शर्मा समाजसेवी सविता शर्मा, नरेश नामदेव,हुसन सिंह उर्फ बिट्टू सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow