डाइट नाहन का स्पोर्ट्स डे एवं ट्रायल संपन्न, प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के करीब 200 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन की ओर से चंबा मैदान नाहन में स्पोर्ट्स डे एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के करीब 200 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

Mar 11, 2025 - 15:48
Mar 11, 2025 - 15:49
 0  39
डाइट नाहन का स्पोर्ट्स डे एवं ट्रायल संपन्न, प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के करीब 200 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता से चयनित 30 खिलाड़ी जिला सिरमौर का करेंगे प्रतिनिधित्व,

25 से 27 मार्च तक चंबा में आयोजित होगी इंटर डाइट खेलकूद प्रतियोगिता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    11-03-2025

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन की ओर से चंबा मैदान नाहन में स्पोर्ट्स डे एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के करीब 200 प्रशिक्षुओं ने लिया हिस्सा।

मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर आईडी राही ने बताया कि आज चंबा मैदान नाहन में सुबह 10 बजे से डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए वार्षिक स्पोर्ट्स मीट एवं ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैक इवेंट और फील्ड इवेंट की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर 200 मीटर 400 मी और 800 मी दौड़ के साथ-साथ जैवलिन थ्रो शॉट पुट थ्रो और डिस्कस थ्रो लॉन्ग जंप और हाई जंप आदि जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस प्रतियोगिता और ट्रायल के माध्यम से यहां से 30 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो की 25 मार्च से 27 मार्च तक चंबा में होनी सुरक्षित हुई है।

उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य इन अध्यापकों को फील्ड में उतारकर व्यावहारिक तौर पर प्रशिक्षित करना है ताकि आने वाले समय में यह अध्यापक स्कूलों में इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow